How to Create Ghibli Image with Google Gemini: लोग एलन मस्क के ग्रोक और ओपनएआई के चैटजीपीटी का इस्तेमाल करके घिबली इमेज बना रहे थे. लेकिन, अगर आप चाहें तो गूगल जेमिनी की इस्तेमाल करके फ्री में घिबली इमेज बना सकते हैं. आइए आपको इसका तरीका बताते हैं.
By:- vimlesh kushwaha

Create Ghibli Image for Free: इंटरनेट पर Ghibli स्टाइल इमेज बनाने का चलन काफी बढ़ रहा है. लोग अपनी तस्वीरों को हायाओ मियाजाकी की पॉपुलर आर्ट स्टाइल में बदल रहे हैं, जो ‘स्पिरिटेड अवे,’ ‘द बॉय एंड द हेरॉन,’ ‘द विंड राइजेस,’ जैसी एनीमेटेड फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. सोशल मीडिया पर घिबली इमेज बनाने का ट्रेंड चल रहा है. लोग अपनी, अपने पालतू जानवरों और अपने आसपास की जगहों की तस्वीरों को घिबली इमेज में ट्रांसफॉर्म कर रहे हैं. लोग एलन मस्क के ग्रोक और ओपनएआई के चैटजीपीटी का इस्तेमाल करके घिबली इमेज बना रहे थे. लेकिन, अगर आप चाहें तो गूगल जेमिनी की इस्तेमाल करके फ्री में घिबली इमेज बना सकते हैं. आइए आपको इसका तरीका बताते हैं.
Google Gemini से घिबली स्टाइल इमेज बनाने का आसान तरीका
1. Google Gemini खोलें – सबसे पहले गूगल जेमिनी (gemini.google.com) पर जाएं या iOS या Android पर ऐप डाउनलोड करें. यह मॉडल इमेजन 3 एआई का इस्तेमाल करके शानदार घिबली इमेज बनाता है.
2. इमेंज चुनें – अपलोड ऑप्शन पर क्लिक करें और वह इमेज चुनें जिसे आप घिबली स्टाइल में कन्वर्ट करना चाहते हैं.

3. क्वालिटी – आप एक साफ फोटो सिलेक्ट करें. व्यक्ति, पालतू जानवर, या प्राकृतिक दृश्य वाली फोटो सबसे अच्छी होती हैं. अच्छी क्वालिटी वाली फोटो अच्छे रिजल्ट्स देगी.
4. डिस्क्रिप्शन लिखें – इसके बाद टेक्स्ट बॉक्स में एक डिस्क्रिप्शन लिखें जैसे इस फोटो को स्टूडियो घिबली स्टाइल में बदलें.
5. नई फोटो – अगर आप एक नई फोटो बनाना चाहते हैं तो आप टेक्स्ट बॉक्स में फोटो का डिस्क्रिप्शन लिखें. आप जैसी फोटो बनवाना चाहते हैं उसके बारे में डिटेल दें.
6. सबमिट करें – डिस्क्रिप्शन लिखने के बाद सबमिट करें. जेमिनी 2.5 प्रो इसे कुछ ही पलों में प्रोसेस करेगा और आपको एक इमेज जेनरेट करके देगा.
बजन कैसे बढ़ाए
7. बदलाव – अगर आप जेनरेट की हुई इमेज में कुछ बदलाव चाहते हैं तो उसके बारे में निर्देश दें.
8. डाउनलोड और शेयर – आप अपनी घिबली इमेज को डाउनलोड और शेयर भी कर सकते हैं.