Live Button LIVE

Saiyaara Box Office Collection Day 3: अहान-अनीत का डेब्यू हिट, तीन दिन में बजट निकालने के करीब पहुंची ‘सैयारा’

Saiyaara Box Office Collection Day 3: अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ तीसरे दिन 50 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है और बहुत जल्द अपना बजट भी निकालकर एक हिट साबित हो सकती है. ऐसे में जानें क्या रहा तीन दिनों का पूरा बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Saiyaara Box Office Collection Day 3: अहान

पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म ‘सैय्यारा’ 18 जुलाई 2025 को रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई है. मोहित सूरी की ओर से निर्देशित इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. ओपनिंग डे पर इसने 21 करोड़ रुपये की धांसू कमाई कर 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग में जगह बनाई थी. वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई और अब तीसरे दिन यह अपना बजट निकालने के बेहद करीब पहुंच चुकी है. ऐसे में आइए अबतक के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर नजर डालते हैं.

तीसरे दिन सैयारा हिट या फ्लॉप?

Saiyaara movie download 2025

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे दिन इस फिल्म की कमाई रही 24.5 करोड़, जबकि तीसरे दिन यानी आज रविवार को ‘सैयारा’ ने 4.73 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसके साथ ही ‘सैय्यारा’ का तीन दिन का कुल कलेक्शन अब 50.23 करोड़ पहुंच गया है. हालांकि, यह आंकड़े अभी शुरूआती हैं और शाम तक इनमें अच्छा खासा उछाल देखने को मिल सकता है.

60 करोड़ी फिल्म के लिए माना जा रहा है कि यह अब अपने बजट के करीब पहुंच चुकी है और हिट बनने की राह पर तेजी से आगे बढ़ रही है. अगर आज भी सैयारा दो दिन के मुकाबले बेहतरीन कमाई करती है तो यह आज ही अपना बजट निकाल लेगी.

Saiyaara movie

सैयारा के बारे में…

फिल्म की खास बात इसका टाइटल ट्रैक रहा, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. दर्शकों को अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी भी खूब भा रही है. फिल्म के निर्माण का जिम्मा YRF के CEO अक्षय विधानी ने उठाया था. इसकी टक्कर उसी दिन रिलीज हुई एक तेलुगु-कन्नड़ फिल्म से थी, जिसमें कीरीटी रेड्डी, श्रीलीला और जेनेलिया डिसूजा मुख्य भूमिका में थे.

Share:

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn